Fiza Tanvi

Add To collaction

तरसती है निगाहेँ

part.....1st 

नेमत 22 साल की लड़की है, अपने माँ बाप की लाड़ली निहायती खूबसूरत और खूबसीरत है,
नेमत की माँ शहनाज़ और उसके पापा मोहसिन रेहमान नेमत से बेपनाह मोहब्बत करते है...

नेमत बहुत ही मन्नत मुरदो की है, इसी लिये वो अपनी अम्मी अब्बू के लिये किसी नेमत से कम नहीं है.. नेमत का एक भाई है, हननान जो बहुत ही कड़क मिजाज़ है, फ़ालतू का बोलना चालना उसे पसंद नहीं है, बाहर जाना, बे पर्दा रहना इन सब चीज़ो से उसे सख्त नफरत है,नेमत आज़ाद ख्याल हो कर जीना चाहती है, लेकिन भाई की पवँदिया उसे रोक लेती है. नेमत बहुत ही खुसमिजाज़ लड़की है..

जैसे और लड़किओ की खुवाहिशे होती है, उसकी भी बहुत सारी खुवाहिशे है, पर अफसोस भाई की पवँदिया बहुत सख्त है, नेमत बहुत ही समझदार लड़की है, किसी को भी गम मे देखती या  उदास देखती उसकी खुशी का सबब बन जाती..

नेमत को डायरी लिखने का बहुत  शोक है, वो अपने पूरे दिन की झलकी  को अल्फाज़ बनाकर डायरी मे क़ैद कर देती है, जिस तरह हर लड़की का सपना होता है, शादी को लेकर उसके भी बहुत सारे सपने है नेमत की खुवाहिश थी, जहा उसकी शादी हो वो हद से ज़ियादा राइस, खूबसूरत, खूबसीरत और और नेक दिल हो.....

जारी है.....  

लेखिका.... फ़िज़ा तन्वी 

   24
11 Comments

Sachin dev

06-Dec-2021 10:13 PM

Very nice 👌

Reply

Zaifi khan

30-Nov-2021 05:30 PM

Good

Reply

Ammar khan

30-Nov-2021 11:22 AM

Nice

Reply